फीता काटकर की विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की शुरुआत
– 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
बिलग्राम एसएनबी । छेत्रीय विधायक आसीष सिंह आशू ने शनिवार को सीएचसी बिलग्राम पहुचकर संचारी रोग व दिमागी बुखार पर नियंत्रण एवं सही उपचार के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। उसके बाद अभियान से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए दायित्व पालन करने के लिए शपथ दिलाई
विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि जनपद में एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो चुका है। इस अभियान के अंर्तगत घर-घर दस्तक अभियान चलेगा। इसमें मेडिकल टीमें घर-घर जाकर संक्रामक रोगों से ग्रस्त मरीजों की पहचान करेंगी। विधायक जी ने अपने छेत्रबासियों से अपील की कि घर के सामने जलभराव न होने दें, कूलर के पानी को बदलते रहें, टायर, ट्यूब, गमलों के पानी को खाली कर दें, गड्ढों को मिट्टी से ढंक दिया जाए, पूरे बांह वाले कपड़े, पैंट और मोजे पहने, मच्छरदानी का उपयोग करें, खुले में शौच न करें, शौचालय का उपयोग करें, चूहे और छछूंदर से बचाव के उपाय करें।
सीएचसी इंचार्ज डॉ विनीत तिवारी ने कहा की विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल बुलवाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। दस्तक अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को भी चिन्हित किया जायेगा।
अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। आज के कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बिलग्राम मुन्ना सिंह, डॉ रविकांत शर्मा, डॉ कपिलदेव त्रिपाठी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अनिरुद्ध मिश्रा, एलटी यूनियन के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, अनिल अबस्थी, सुधीर वर्मा, जीतू वर्मा, रोहित, अनित कुमार, अन्नू भारद्वाज, आनन्द कुमार, किरण, ताजुद्दीन अंसारी, पुनीत यादब, पुनीत कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे