Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारराजस्थान

नवयुवक परिषद द्वारा आचार्य की मनाई पुण्य तिथि

नवयुवक परिषद द्वारा आचार्य की मनाई पुण्य तिथि

भीनमाल । अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक एवं महिला परिषद शाखा बैंगलोर के तत्वावधान में मुनिसुव्रत राजेन्द्र मंदिर एवेन्यू रोड के प्रांगण में आचार्य जयंतसेनसूरीश्वर की 7 वीं पुण्य तिथि मनाई गई । मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में महिला परिषद द्वारा जयंतसेन अष्टप्रकारी पूजा पूरे विधि विधान व संगीतमय धुन के साथ पढ़ाई गई । जिसमें श्रद्धालुओ ने बढ़-चढ़ कर दर्शन, वंदन, पूजा का लाभ लिया। शहर के कई मंदिरों में परमात्मा की सुंदर अंगरचना की गई । मंदिर को फूलो की सजावट से आकर्षक बनाया गया । आचार्य जयंतसेनसूरि की भव्य महा आरती की गई । जिसका लाभ प्रकाशकुमार माणिकचंद बॉलर परिवार द्वारा लिया गया व आचार्य के फोटो पर पुष्पमाला चढाने का लाभ श्रीमती सुख शांति परिवार ने लिया । इस अवसर पर महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती प्रेमा बहन गाँधीमुथा ने कहा कि गुरु का कद भगवान से ऊपर होता है । गुरु का कोई मोल नही होता है, वे तो सदा अनमोल होते है । जो उपदेशक कम, स्वयं उदाहरण बन समझाते है । कठिन से कठिन परिस्थिति मे भी उनका स्मरण सदा विजय की ओर अग्रसर कर देता है । परिषद द्वारा नेलमंगला स्थित बुधिहाल में चंद्रप्रभस्वामी जैन गौशाला में मुक पशुओ को हरी घास खिलाई गई । आचार्य की पुण्य स्मृति मे गौशाला में घास डालने की दो ट्राली भेट की गई । इस अवसर पर राजाजीनगर स्थित राज राजेन्द्र जयंतसेन आशादेवी मिलापचन्द चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक हजार लोगों को जयन्त प्रसादी (अन्नदान) किया गया । उपरोक्त जानकारी दक्षिण प्रांतीय महामंत्री डूंगरमल चौपड़ा द्वारा दी गई । नवयुवक परिषद द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आचार्य की मनाई पुण्य तिथि।

Related posts

गौमाता सेवा समिति सांचौर में गौमाता व पक्षियों के लिए पीने के पानी की किया व्यवस्था 

कोरोना से बचाव को लेकर डोर टु डोर दुसरी डोज लगाया

Padmavat Media

गायों को गुड़ खिलाकर मनाया भाजपा प्रदेश संयोजक का जन्मदिन

Padmavat Media
error: Content is protected !!