Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

सोशल मीडिया एप पर सस्ते जूते व अन्य सामान दिलाने एवं सेक्सटॉर्शन के द्वारा करते हैं ठगी

अलवर जिले में ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत कार्रवाई

चार साइबर ठग गिरफ्तार, ठगी में प्रयुक्त छह मोबाइल व दो रजिस्टर जप्त

सोशल मीडिया एप पर सस्ते जूते व अन्य सामान दिलाने एवं सेक्सटॉर्शन के द्वारा करते हैं ठगी

जयपुर/अलवर । जिले की प्रतापगढ़ एवं थाना गोविंदगढ़ पुलिस की टीम द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चार साइबर ठगों को गिरफ्तार कर ठगी में प्रयुक्त 6 मोबाइल व दो रजिस्टर जप्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया एप पर सस्ते जूते व अन्य सामान दिलाने एवं सेक्सटॉर्शन के जरिये ठगी किया करते है।

एसपी संजीव नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठगी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एंटी वायरस के तहत एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह व डीएसपी ट्रैफिक मुकेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ़ व गोविंदगढ़ पुलिस की टीम द्वारा साईबर फ्राड प्रभावित गांवो में दबिश देकर 02 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपी गिरफ्तार किये गए है।

एसएचओ प्रतापगढ मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा आसूचना तंत्र व तकनीकी साधनो की सहायता से थानागाजी रोड प्रतापगढ बस स्टैण्ड पर एक घर मे दबिश देकर विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर सस्ते दामो मे ब्रान्डेड जूते व अन्य सामान देने का विज्ञापन पोस्ट कर आनलाईन ठगी करने के 03 आरोपी गिरफ्तार कर 05 मोबाईल जप्त किये।

गिरफ्तार आरोपी इन्द्राज मीणा पुत्र अर्जुन लाल (25) व राम प्रसाद मीणा पुत्र मातादीन (20) आगर थाना प्रतापगढ अलवर एवं अभिषेक उर्फ रवि मीणा पुत्र रामगोपाल (24) रमिया वाला थाना ऑधी जयपुर ग्रामीण के रहने वाले है।

एसएचओ गोविन्दगढ नेकी राम मय टीम द्वारा गांव हरसौली मे दबिश देकर सेक्सटॉर्शन कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपए बैठने वाले आरोपी साहुन खान पुत्र ईसमाईल मेव (34) निवासी हरसौली थाना गोविन्‍दगढ अलवर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक एंड्राइड मोबाइल जप्त किया है।

Related posts

मानवता के लिए कदम से क़दम बढ़ाएं-एसपी डोगरा

Padmavat Media

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी ने संगठन का किया विस्तार

Padmavat Media

हल्की बारिश से ही बिजली हो रही है गुल, ग्रामीण हो रहे है परेशान,बांसवाड़ा मुख्यालय के गांव बडवी की समस्या

Padmavat Media
error: Content is protected !!