बिजनेस सर्कल इंडिया की वर्कप्लेस विजिट में व्यापार वृद्धि पर चर्चा : मुकेश माधवानी
उदयपुर । भारत के उभरते हुए बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्कल इंडिया की मासिक वर्कप्लेस विजिट का आयोजन शनिवार को विभिन्न स्थानों पर किया गया।
इस विजिट में बिजनेस सर्कल इंडिया निर्माण, बिजनेस सर्कल इंडिया युवा, बिजनेस सर्कल इंडिया चैप्टर-1 और बिजनेस सर्कल इंडिया एजुकेशन के सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान सदस्यों को व्यापारिक गतिविधियों को समझने, नवाचारों पर विचार-विमर्श करने और एक-दूसरे के कार्यों की सराहना करने का अवसर मिला।
बीसीआई युवा की वर्कप्लेस विजिट वेदांत सिंह सोलंकी द्वारा अशोका पैलेस में आयोजित की गई।
बीसीआई एजुकेशन की विजिट अध्यक्ष सीए राहुल बड़ाला के गुरु रामदास कॉलोनी स्थित कार्यालय में संपन्न हुई, जबकि बीसीआई निर्माण की वर्कप्लेस विजिट की मेजबानी सीए प्राची मेहता ने यूनिवर्सिटी रोड स्थित नवकार कॉम्प्लेक्स में की।
इस दौरान सभी सदस्यों ने एक-दूसरे के व्यवसाय को गहराई से समझा, नए व्यावसायिक अवसरों पर चर्चा की और नवाचारों को लेकर अपने विचार साझा किए। सदस्यों ने इस तरह की विजिट को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया और कहा कि इससे व्यवसाय को नई दिशा और नए दृष्टिकोण प्राप्त करने का अवसर मिलता है। व्यापारिक नेटवर्क को मजबूत करने और व्यावसायिक विकास के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।