Padmavat Media
ताजा खबर
देशराजस्थान

कैप्टन शुभम जैन (महनोत) बने मेजर

Reported By : Padmavat Media
Published : October 26, 2024 5:38 PM IST

कैप्टन शुभम जैन (महनोत) बने मेजर

उदयपुर । “अगर मंजिल की चाह हो, तो सपनों को हकीकत बनने से कोई नहीं रोक सकता” – इस कहावत को उदयपुर के न्यू अरविन्द नगर निवासी कैलाश और संगीता जैन के पुत्र शुभम जैन (महनोत) ने सही साबित कर दिखाया है। शुभम ने 30 वर्ष की आयु में भारतीय सेना में कैप्टन से मेजर बनकर जिले का नाम रोशन किया है।

शुभम ने वर्ष 2018 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त कर 24 वर्ष की उम्र में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद ग्रहण किया। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी उदयपुर में ही हुई है। मेजर शुभम जैन (महनोत) मूलतः अजमेर जिले के टाड़गढ़ के निवासी हैं, जहां उनके दादा, स्वर्गीय सुआलाल मोहनोत ने अपना जीवन बिताया था।

शुभम के माता-पिता, कैलाश और संगीता जैन ने बताया कि उनका बेटा हमेशा से भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखता था और उसने अपनी मेहनत से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कैप्टन रहते हुए, उन्होंने चीन सीमा के पास ड्यूटी निभाई और उनकी वीरता के लिए उन्हें वर्ष 2023 में भारतीय सेना दिवस पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया था।

शुभम के बड़े भाई, कुशांक जैन, और भाभी, नेहा जैन ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका छोटा भाई देश सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहा है, और आज मेजर की उपाधि मिलने पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।

Related posts

57वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी (विज्ञान मेला) में प्रतापगढ़ के ईशान ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Padmavat Media News

स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरुस्कार 2024 से ऑनलाइन वर्चुअल नवाजा जाएगा  

वृक्षम ने किनचिन किड्स स्कूल मे 51 परिंडे वितरित

Padmavat Media
error: Content is protected !!