Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थानशिक्षा

राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन की प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक से वार्ता

राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन की प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक से वार्ता

उदयपुर । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नर्सेज की लंबित विभिन्न ज्वलंत मांगों के लिए प्राचार्य डॉ विपिन माथुर, एवं अधीक्षक डॉ आर एल सुमन से वार्ता की । सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि वार्ता में नर्सेज को वरीयता क्रम में रिक्त पदों पर नर्सिंग अधीक्षक बनाने, एनएबीएच के नियमानुसार 1500 नर्सेज की यूटीबी पर शीघ्र भर्ती कर ठेका पद्वति से लिए नर्सेज को उनमें वरीयता से भर्ती करने, ब्लड बैंक से ब्लड लाने का कार्य रात्रि में नर्सेज को नहीं भेज कर आवश्यक होने पर अन्य व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जावे, ओपीडी में चिकित्सकों द्वारा नर्सेज को प्राथमिकता से देखा जाने का आदेश जारी करवाया जाय, सभी ईसीजी प्वाइंट पर ईसीजी तकनीशियन लगवाए जाए, ताकि नर्सेज को नर्सिंग के मूल कार्य ही करवाए जावे, हर वार्डो में नर्सेज के लिए टॉयलेट्स, चेंजिंग रूम के एल्युमिनियम पार्टीशन बनाने के लिए कहा साथ ही बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय में सीनियर की वरीयता सूची अनुसार कार्यवाहक प्रधानाचार्य की शीघ्र नियुक्ति की जाएं। सभी मांगों पर प्राचार्य एवं अधीक्षक ने शीघ्र ही कमिटी बना कर संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया एवं आदेश जारी करने की बात कही वार्ता में जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष, प्रवीण चरपोटा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत आमेटा, मुख्य संरक्षक रमेश मीणा, संतोष परमार, हरीश चौबिसा श्यामलाल, लाल चंद ऐचरा इत्यादि कई नर्सेज नेता उपस्थित थे।

Related posts

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग के कार्मिक उतरे फिल्ड में

Padmavat Media

Bpvm सराडा में पूरे पैनल पर करेगा उम्मीदवारी

Padmavat Media

सराडा उपखण्ड स्तरीय आदिवासी आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक हुई।

Padmavat Media
error: Content is protected !!