Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

देबारी औदिच्य समाज के गरबे में डांडिया रास की धूम, किये पारितोषिक वितरण

देबारी औदिच्य समाज के गरबे में पहुंचे उद्योगपति भीमसिंह चुंडावत व वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत
देबारी औदिच्य समाज के गरबे में डांडिया रास की धूम, किये पारितोषिक वितरण
पाणुन्द । औदिच्य समाज गरबा मित्र मंडल देबारी झरनों की सराय शिवपुरी में चल रहे औदिच्य ब्राह्मण समाज के सामुहिक गरबा महोत्सव में इन दिनों धूम मची हुई है। पांडाल में गरबा खेलने के लिए समाजजनों का जमावड़ा लग रहा है। यहां महिलाएं पुरुष व बच्चों का अलग अलग गरबा राउंड करवाया जा रहा है। प्रेमशंकर शर्मा रोड़दा ने बताया की मित्र मंडल द्वारा चल रहे देबारी में औदिच्य समाज के मुख्य गरबा पांडाल में उदयपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के गांवों से भी सैकड़ों समाजजन पहुंच रहे हैं। गरबा शुरू होने से पूर्व माताजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार करते हुए महाआरती की गई।
देबारी औदिच्य समाज के गरबा महोत्सव में बच्चों को पारितोषिक वितरण करते हुए उद्योगपति भीमसिंह चुंडावत व वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति शक्तावतपाणुन्द ।
सोमवार को गरबा महोत्सव में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह उद्योगपति भीमसिंह चुंडावत व वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत, सरपंच संघ अध्यक्ष माधवलाल अहीर रहे। जिन्होंने महाआरती करने के बाद कुर्सी रेस, जलेबी रेस, नींबू चम्मच रेस में प्रथम आए बच्चों को पारितोषिक वितरण किया। साथ ही औदिच्य समाज के भामाशाह, वरिष्ठजन भी अतिथि रुप में पहुंचे।‌
अतिथियों का स्वागत करते हुए – पाणुन्द

सभी अतिथियों का मंडल द्वारा माताजी व भगवान श्री राम की तस्वीर भेंट करते हुए स्वागत किया गया। मंडल के पुष्कर औदिच्य खालातोड़ ने बताया की गरबा पांडाल में आने वाले महिला पुरूषों का हर रोज अलग अलग ड्रेस कोड रहता है। समाज के भामाशाहों द्वारा हर दिन महाप्रसाद की व्यवस्था की जा रही है।

गरबा खेलने पहुंचे समान वेशभूषा में औदिच्य समाज के समाज जन
       औदिच्य समाज को एक डोर में बांधने का काम कर रहा है देबारी औदिच्य समाज गरबा मित्र मंडल
मंगलवार को देबारी औदिच्य समाज गरबा महोत्सव में पहुंचे उद्योगपति भामाशाह भीमसिंह चुंडावत व वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने संबोधित करते हुए कहा की आज जो औदिच्य समाज का यह जो सैलाब देख‌ रहे हैं,जिसमें समाज के गरबे में उत्साह के साथ भाग लेने के लिए इतनी संख्या में अलग अलग जगहों से समाजजन का रहे हैं। इससे यह निश्चित है की औदिच्य समाज को एक ड़ोर में बांधे रखने का काम देबारी औदिच्य समाज का गरबा मंडल कर रहा है।
    इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि भगवतीप्रसाद हिरावत, कमलेश औदिच्य, भोपाजी हिरालाल गुडेल, कांतिलाल औदिच्य, दिपक औदिच्य आट, मंयक औदिच्य, ईश्वर, गोरव‌, दीपक सहित कई मौजूद रहे।

Related posts

एन एच 927 ए का काम सर्वे के अनुसार ही शुरू करने की मांग को लेकर पंचायत वासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Padmavat Media

जिला प्रभारी सचिव रहे सलूम्बर जिले के दौरे पर

डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम आयोजित

Padmavat Media
error: Content is protected !!