Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमदेशराजस्थानराज्य

आधी आबादी ने डाउनलोड किया राजकॉप सिटीजन एप, एक दिन में 25000 से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

Reported By : Padmavat Media News
Edited By : Padmavat Media
Published : March 9, 2025 12:22 PM IST
Updated : March 9, 2025 3:44 PM IST

महिला दिवस पर मिली सुरक्षा की सौगात: आधी आबादी ने डाऊनलोड किया राजकॉप सिटीजन एप, एक दिन में 25000 से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

राजकॉप सिटीजन एप

महिला दिवस पर मिली सुरक्षा की सौगात

आधी आबादी ने डाऊनलोड किया राजकॉप सिटीजन एप, एक दिन में 25000 से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस द्वारा प्रदेशभर की आधी आबादी से ‘राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप’ डाऊनलोड करने की अपील का व्यापक असर देखा गया। आज दिनभर महिला दिवस के आयोजनों में इस मोबाइल एप की चर्चा होती रही और प्रदेशभर में 25 हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने इस एप को डाऊनलोड भी किया।

वरिष्ठ अधिकारियों की अपील का दिखा असर :

महानिदेशक पुलिस श्री उत्कल रंजन साहू, महानिदेशक साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं श्री हेमंत प्रियदर्शी, साइबर क्राइम व एससीआरबी के महानिरीक्षक शरत कविराज सहित प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन परिस्थितियों में 24X7 सुनिश्चित पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को राजकॉप सिटीजन एप पर शुरू किए गए “मदद चाहिए (Need Help)” feature द्वारा त्वरित सहायता देने की विशेषता की जानकारी देते हुए डाऊनलोड करवाने को प्रेरित किया गया। जिसका व्यापक असर देखा गया।

उदयपुर शहर के श्रमजीवी विधि महाविद्यालय में महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन की संस्थापक सरोज पटेल ने बतौर वक्ता महिला अधिकारों और वर्तमान दौर में उनकी सुरक्षा से जुड़ी चुनोतियों पर जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान पुलिस द्वारा तैयार किए गए राजकॉप सिटीजन एप के बारे में भी बताया और इसे डाऊनलोड करने की अपील की। सरोज ने बताया कि राजस्थान पुलिस के राजकॉप सिटीजन एप में जोड़ा गया ‘नीड हेल्प’ फीचर महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। यह फीचर आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन परिस्थितियों में पीड़ित महिलाओं को बिना समय गवाएं चंद मिनटों में सहायता उपलब्ध कराता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में न सिर्फ महिला विद्यार्थियो अपितु शिक्षिकाओं ने राजकॉप सिटीजन एप को डाऊनलोड किया और सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई सुरक्षा की सौगात प्राप्त की।

राजकॉप सिटीजन एप की दी जानकारी

उदयपुर के रेडिसन ब्लू पैलेस होटल में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा अंजना सुखवाल ने राजस्थान पुलिस द्वारा तैयार किए गए राजकॉप सिटिजन एप और इसमें नीड हेल्प फीचर के माध्यम से महिलाओं को आपातकालीन स्थितियों में दी जाने वाली पुलिस सहायता के बारे में जानकारी दी और इसे डाउनलोड करने का आग्रह किया।

इसी तरह जोधपुर, अजमेर, जयपुर, बांसवाड़ा आदि शहरों में महिला दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में राजकॉप सिटीजन एप के बारे में जागरूकता फैलाई गई और प्रेरित कर बड़ी संख्या में एप डाउनलोड करवाया।

Related posts

गौ माता के साथ यौनाचार करने वाले अपराधी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही तथा धर्मांतरण को रोकने के संबंध में

Padmavat Media

पुष्कर वसीटा को जिला मंत्री पद पर नियुक्त

Padmavat Media

सखियो की बाड़ी केन्द्रो पर मनाया गया योग दिवस

Padmavat Media
error: Content is protected !!