Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

उद्यान विभाग सलूम्बर द्वारा सब्जी बीज मिनिकिट का वितरण किया

Reported By : Pavan Jain Padmavat
Published : August 7, 2024 7:26 PM IST

उद्यान विभाग सलूम्बर द्वारा सब्जी बीज मिनिकिट का वितरण किया

सलूंबर। पहल केम्प कंडूणी, मोरिला अटल सेवा केन्द्र व पंचायत समिति सलूम्बर सभागार में 50 से 100 जनजाति किसानो के केम्प तीनो स्थानो पर आयोजित हुए। जनजाति विकास विभाग व उद्यान विभाग द्वारा जनजाति किसानो को सब्जियो के मिनिकिट पेकेट व जैविक किट निः शुल्क किसानो को वितरण करवाये गये।

उप निदेशक उद्यान, सलुम्बर पुरुषोतम लाल भट्ट द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त अवसर पर तीनों केम्प में हरियाली तीज के इस पावन अवसर पर वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कृषि एवं उद्यान पर्यवेक्षकों द्वारा तीनो केम्प में कुल 225 जनजाति किसानो को लाभान्वित किया गया। जिला सलुम्बर सब्जियों की खेती के लिये जाना जाता है।

उक्त केम्प में 500 स्क्वायर मीटर क्षेत्र हेतू संकर किस्म के सब्जी बीज टमाटर, बैगन, लॉकी, भिण्डी, सब्जियो के किसानों को दिये गये। साथ ही सब्जियो की खेती करने के तरिके, जैविक कीट में माइकोराईजा, एन पी के कन्सोरटिया व पी एस बी कल्चर पेकेट के उपयोग के तरिके बताये गये। कंडूणी कंम्प में भीमाराम उद्यान पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी राजेन्द्र, रविन्द्र सिह, गोविन्द व सलुम्बर केम्प में कृषि पर्यवेक्षक संजय सेवक व हरिश पटेल व मालपुर केम्प में श्री जमनालाल बुनकर द्वारा केम्प आयोजित करवाये गये।

सलुम्बर केम्प मे जनजाति विकास अधिकारी वेदप्रकाश द्वारा किसानो को जनजाति विभाग की योजनाओं व सब्जियों के पोष्टिक महत्व की जानकारी दी गई।

Related posts

कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर लोगों को भ्रमित किया: गुलाबचंद कटारिया

Padmavat Media

एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी में सूचना प्रकोष्ठ के सदस्य बने ईश्वर लाल सुथार

Padmavat Media

सलूम्बर में राजीविका के 7 क्लस्टर्स में 175 लाख की लागत से 7 भवन बनाएंगे- प्रभारी मंत्री

Padmavat Media
error: Content is protected !!