Padmavat Media
ताजा खबर
खेलराजस्थान

जीतो प्रीमियर लीग का हुआ भव्य उद्घाटन, 16 महिला टीमें भी ले रही हैं भाग

Reported By : Padmavat Media
Published : January 8, 2025 8:43 AM IST

जीतो प्रीमियर लीग का हुआ भव्य उद्घाटन, 16 महिला टीमें भी ले रही हैं भाग

उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो उदयपुर चैप्टर की ओर से आयोजित सकल जैन समाज के क्रिकेट टूर्नामेंट जीतो प्रीमियर लीग 2025 का मंगलवार को फील्ड क्लब में भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल उपस्थित थे। 

जीतो के चेयरमैन यशवंत आंचलिया ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में कुल 52 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें 36 टीमें पुरुष वर्ग और 16 टीमें महिला वर्ग से हैं। मुख्य सचिव आभिषेक संचेती ने बताया कि यह टूर्नामेंट दिन-रात दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। सभी मैच 6-6 ओवर के होंगे और कुल 572 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। 

लीग के निदेशक नितुल चंडालिया ने कहा कि जैन समाज की खेल प्रतिभाओं को मंच देने और उनकी क्षमताओं को निखारने के लिए यह 6 दिवसीय टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। लेडीज विंग की अध्यक्षा अंजलि सुराणा और युथ विंग के अध्यक्ष दिव्यद दोशी ने बताया कि विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और इनामी राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिह्न भी दिया जाएगा। 

प्रतिदिन खेले जाने वाले मैचों में मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट के अंत में मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। कोषाध्यक्ष प्रतीक हिंगड़ ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान शाम को जैन समाज की राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली खेल प्रतिभाओं को खेल उत्कृष्टता अवार्ड प्रदान किया जाएगा। 

उद्घाटन समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में आदिश खोडनिया, अतुल चंडालिया, विकास सुराणा, पवन उदार, जीतो एडवाइजर राजकुमार फत्तावत, नरेंद्र सिंघवी, राजकुमार सुराणा,  जीतो राष्ट्रीय सचिव महावीर चपलोत, जीतो उपाध्यक्ष कमल नाहटा, कार्यकारिणी सदस्य आलोक पगारिया, तुषार मेहता, योगेश पिछोलिया, सहसंयोजक राजेन्द्र जैन, जोन खेल संजोयक कपिल सुराणा, विनय कोठारी, ऋतु मारु आदि उपस्थित रहे।

Related posts

उदयपुर के सराडा की ग्राम पंचायत निम्बोदा में हुआ प्रशासन गाँवो के संग एवं महंगाई राहत शिविर का आयोजन।

Padmavat Media

भारतीय ट्राईबल पार्टी ने कार्यकारणी की रफ्तार पकड़ी- खेरवाड़ा      

Padmavat Media

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुआंव मैं 75 वा स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बालको ने और ग्राम वासियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया

Padmavat Media
error: Content is protected !!