Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में फैशन शो में कदम सीजन 4 का आयोजन नन्हे मुन्नों ने लिया उत्साह से रैंप वॉक का आनंद

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में फैशन शो में कदम सीजन 4 का आयोजन

नन्हे मुन्नों ने लिया उत्साह से रैंप वॉक का आनंद

उदयपुर । न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै स्कूल के प्रांगण में नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए भव्य फैशन शो ‘कदम सीज़न 4’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2 से 12 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों ने अत्यधिक उत्साह से प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेतना भाटी (DY SP CID), प्रेमा दोशी (अध्यक्षा अनुपमा क्लब), यशोदा जी (निदेशिका बाल कल्याण समिति, उदयपुर), अर्चना चरण (संस्थापिका राधा फाउंडेशन व समाजसेविका), राजेश शर्मा (निदेशक- क्रिएशन ग्रुप उदयपुर), मुकेश माधवानी (संस्थापक एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस), अलका शर्मा (चैयरपर्सन सीपीएस व राकवुड्स), डॉ. दीपक शर्मा (निदेशक सीपीएस एव राकवुड्स), एव विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। वंदना नृत्य ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। कदम-सीजन 4 के प्रथम चरण में 2 से 5 वर्ष तक के नन्हें मुन्ने बच्चों ने रैम्प वॉक प्रस्तुत किया। द्वितीय चरण में 6 से 8 वर्ष तक बच्चों ने तथा तृतीय चरण में 9 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने अपनी मॉडलिंग की अदाओं व आत्मविश्वास से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय की चैयरपर्सन अलका शर्मा ने अपने उद्बोधन द्वारा नन्हे मुन्हे बच्चों के आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम के निर्णायक रिमझिम शर्मा (मॉडल कोरियोग्राफर, अभिनेत्री), अबीदा वागलवाला (विजेता दीवा लेकसिटी 2023) एवं छत्रपाल सिंह (मॉडल व अभिनेता, रनरअप मिस्टर लेकसिटी 2022) थे।रैंप वॉक वर्ग 2 से 5 की विजेता पंखुडी छाबड़ा, वर्ग 6 से 8 की विजेता नव्या ओदिच्य, वर्ग 9 से 12 की विजेता सोनाया मांडवानी रही। विशेष वर्ग के विजेता रोशन लाल गमेती रहे।विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा शानदार ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। प्राचार्या – पूनम राठौर ने विद्यार्थियों को बधाई दी। कोरियोग्राफर राजेश शर्मा ने प्रतिस्पर्धा के संबध में जानकारी देते हुए प्रमुख उद्देश्यों को स्पष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन छाया बिलोची एवं सीपीएस के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की चैयरपर्सन अलका शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा (निदेशक- सीपीएस एव राकवुड्स) प्रशासकीय निदेशक-अनिल शर्मा, संयुक्त निदेशक विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्राचार्या-पूनम राठौर व प्रधानाध्यापिका कृष्णा शक्तावत ने विजेताओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए के लिए शुभकामनाएँ दी।

Related posts

जनवादी मजदूर यूनियन एवं ठेकेदारों के मध्य समझौता संपन्न सातवें दिन हड़ताल समाप्त

Padmavat Media

राठौड़ मेवाड़ जनशक्ति दल के मार्गदर्शक मनोनित

Padmavat Media

सूफी संत मस्तान बाबा कि प्रेरणा से एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर जरूरतमंदो को दे रहा है राहत 

Padmavat Media
error: Content is protected !!