Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारराजस्थान

चार सौ से अधिक यात्रियों को करवाया कुंभ स्नान

नगर पालिका क्षेत्र ब्रह्मपुरी से तीर्थ राज प्रयाग के कुंभ के पवित्र त्रिवेणी संगम स्नान के लिए लगभग चार सो लोगों ने पवित्र संगम में डूबकी लगा चूके है

चार सौ से अधिक यात्रियों को करवाया कुंभ स्नान

संवाददाता : दीपक शर्मा

कानोड़ । नगर पालिका क्षेत्र ब्रह्मपुरी से तीर्थ राज प्रयाग के कुंभ के पवित्र त्रिवेणी संगम स्नान के लिए लगभग चार सो लोगों ने पवित्र संगम में डूबकी लगा चूके है, ओर यह पवित्र काम किया है चौबीसा समाज के मुकेश पुरोहित, शिव नारायण पुरोहित ओर मुकेश जोशी ने तीनों ही युवाओं ने तय किया कि 144 साल के इस दुर्लभ योग में  प्रयाग के संगम में न सिर्फ वह डूबकी लगाएंगे वरन सैकड़ो लोगों को प्रयाग स्नान का लाभ देगे। तीनों युवाओं ने मकर संक्रान्ति से अनवरत यात्रियों को प्रयाग ले जाने का काम जारी रखा ओर अबतक चार सो से अधिक लोगों को प्रयाग के संगम तट पर स्नान करवा चुके है । इस यात्रा में तीनों युवाओं ने यात्रियों से न्यूनतम किराया ही लिया जिसमें भोजन आवास की व्यवस्था भी की । यात्रियों को रामजन्म भूमि, कृष्ण जन्म भूमि व वाराणासी के विश्वनाथ दर्शन भी करवाए गए। तीनों युवाओं की प्रशंसा करते हुए चौबीसा समाज के हरि प्रसाद ने बताया कि कुंभ की अद्भुत व्यवस्था है वहा किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं है ओर इन तीनों युवाओं ने अधिकाधिक यात्रियों को प्रयाग के कुंभ में स्नान करवाकर श्रेष्ठ काम किया है । ब्रह्मपुरी से तो अधिकांश परिवार के सदस्य  प्रयाग के कुंभ में डूबकी लगा चूके है। नगर के कई लोगों ने अपनी अपनी व्यवस्था से भी प्रयाग जाकर कुंभ में डूबकी लगाई है ।

Related posts

विश्व आज भारत की ओर निहार रहा है, यह संघ की 100 वर्षों की अखण्ड साधना का प्रतिफल है – मुरलीधर 

Ritu tailor - News Editor

संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की जन्म जयंती मनाई

राजस्थान Unlock-3 की गाइडलाइन जारी, जानिए क्या-क्या बदल गए नियम

Padmavat Media

Leave a Comment

error: Content is protected !!