Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारराजस्थान

चार सौ से अधिक यात्रियों को करवाया कुंभ स्नान

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : February 23, 2025 4:28 PM IST
Updated : February 23, 2025 5:01 PM IST

नगर पालिका क्षेत्र ब्रह्मपुरी से तीर्थ राज प्रयाग के कुंभ के पवित्र त्रिवेणी संगम स्नान के लिए लगभग चार सो लोगों ने पवित्र संगम में डूबकी लगा चूके है

चार सौ से अधिक यात्रियों को करवाया कुंभ स्नान

संवाददाता : दीपक शर्मा

कानोड़ । नगर पालिका क्षेत्र ब्रह्मपुरी से तीर्थ राज प्रयाग के कुंभ के पवित्र त्रिवेणी संगम स्नान के लिए लगभग चार सो लोगों ने पवित्र संगम में डूबकी लगा चूके है, ओर यह पवित्र काम किया है चौबीसा समाज के मुकेश पुरोहित, शिव नारायण पुरोहित ओर मुकेश जोशी ने तीनों ही युवाओं ने तय किया कि 144 साल के इस दुर्लभ योग में  प्रयाग के संगम में न सिर्फ वह डूबकी लगाएंगे वरन सैकड़ो लोगों को प्रयाग स्नान का लाभ देगे। तीनों युवाओं ने मकर संक्रान्ति से अनवरत यात्रियों को प्रयाग ले जाने का काम जारी रखा ओर अबतक चार सो से अधिक लोगों को प्रयाग के संगम तट पर स्नान करवा चुके है । इस यात्रा में तीनों युवाओं ने यात्रियों से न्यूनतम किराया ही लिया जिसमें भोजन आवास की व्यवस्था भी की । यात्रियों को रामजन्म भूमि, कृष्ण जन्म भूमि व वाराणासी के विश्वनाथ दर्शन भी करवाए गए। तीनों युवाओं की प्रशंसा करते हुए चौबीसा समाज के हरि प्रसाद ने बताया कि कुंभ की अद्भुत व्यवस्था है वहा किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं है ओर इन तीनों युवाओं ने अधिकाधिक यात्रियों को प्रयाग के कुंभ में स्नान करवाकर श्रेष्ठ काम किया है । ब्रह्मपुरी से तो अधिकांश परिवार के सदस्य  प्रयाग के कुंभ में डूबकी लगा चूके है। नगर के कई लोगों ने अपनी अपनी व्यवस्था से भी प्रयाग जाकर कुंभ में डूबकी लगाई है ।

Related posts

निम्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ.बीएस तोमर की राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंटवार्ता

Padmavat Media

नारायण लाल मेघवाल बने कृष्णा कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री

Padmavat Media

Navratri 2023 Dates: कल से शुरू है नवरात्रि, जानें कलश स्थापना का मुहूर्त क्या रहेगा

Padmavat Media

1 comment

Anonymous 23/02/2025 at 8:18 PM

बहुत ही सुन्दर

Comments are closed.

error: Content is protected !!