Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

निशुल्क चिकित्सा, जाॅच एवं भर्ती षिविर 28 को पंजीकृत मरीजों को मिलेगीं 10 मई तक मिलेगी निःषुल्क सुविधा

निशुल्क चिकित्सा, जाॅच एवं भर्ती षिविर 28 को पंजीकृत मरीजों को मिलेगीं 10 मई तक मिलेगी निःषुल्क सुविधाएं

उदयपुर । मार्च। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, भीलों का बेदला उदयपुर एवं वाइब्रेन्ट अग्रवाल ग्रुप उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं भर्ती शिविर का आयोजन रविवार 28 अप्रेल 2024 को किया जा रहा है। प्रेस वार्ता को सम्बोन्धित करते हुए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने बताया की इस शिविर में सर्व समाज के लोगों के लिए निःशुल्क परामर्श, जांचे व आॅपरेशन की सुविधा मिलेगी साथ ही षिविर में पंजीकृत मरीजा इस सुविधा का लाभ आगामी 10 मई तक ले सकेगें। इस दौरान वाइब्रेन्ट अग्रवाल ग्रुप के अनिल अग्रवाल ने बताया की रविवार 28 अप्रेल 2024 प्रातः 9.30 से 1.30 तक राजस्थान महिला विद्यालय (त्डट) गुलाबबाग रोड पर आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं भर्ती शिविर में पीएमसीएच के मष्तिक रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुलाभ वाजपेयी, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हनुवन्त सिंह राठौड, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश सनाड्य, जनरल फिजिशियन डॉ. निलेश पतीरा, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. शिव कौशिक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुरोध शाडिंल्य, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रमा चुण्डावत, आई वी एफ विशेषज्ञ डॉ. मनीषा वाजपेयी, चर्म रोग विषेशज्ञ डॉ. शिवानी भारद्वाज, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित नरेडी,वक्ष एचं क्षय रोग विषेशज्ञ डॉ. सुनील कुमार, जनरल सर्जन, डॉ. धवल शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सलोनी सिंह एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप जैन षिविर में मरीजों की जाॅच करेगें। शिविर में पंजीकृत मरीजों को परामर्श ई.सी.जी., ब्लड शुगर, ईको, टीएमटी, सोनोग्राफी, एक्सरे व अन्य प्रकार के खून एवं पेषाब की जांचे निःशुल्क की जायेगी। साथ ही मोतियाबिन्द के रोगीयों का लेन्स सहित ऑपरेशन,नाक कान गला,हर्निया एवं एपेन्डिस के निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ही दांतों की बत्तीसी भी लगाई जाऐगी। इस अवसर शिविर संयोजक प्रिया मित्तल ने बताया की शिविर स्थल पर हड्डीयों की बीएमडी जांच एवं फेंफड़ों की मशीनों द्वारा निःशुल्क जांच की जायेगी आँख के मरीजों के पास की नज़र के चश्में शिविर स्थल पर निःशुल्क प्रदान किये जायेगे। इस अवसर पर वाइब्रेन्ट ग्रूप के नवीन अग्रवाल, हर्ष जिंदल, स्वपनील अग्रवाल, षिषिर गर्ग,कुलदीप गोयल, पारूल अग्रवाल, हर्षु अग्रवाल आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

काफिला रोक किसानों से संवाद करने खेत में पहुंचे जनता सेना सरंक्षक, किसान बोले धीर है, गंभीर है, यही तो ‘रणधीर’ है……..

धोखाधड़ी के मामले में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

अध्यापक राप्रावि आड़ाघर (गुड़ा)

error: Content is protected !!