Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारमध्य प्रदेश

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में 21 को निकलेगी रथयात्रा

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में 21 को निकलेगी रथयात्रा

रमाशंकर लाला नायक मुख्य संयोजक मनोनीत

मुरेना । भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल को धूमधाम साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा । महोत्सव को भव्यता प्रदान करने वावत रमाशंकर जैन “लाला” गढ़ी को मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया है ।

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव की तैयारियों के लिए श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर कमेटी के नव निर्वाचित मंत्री विनोद जैन ने सकल जैन समाज की बैठक आहूत की । बैठक की अध्यक्षता योगेंद्र जैन बैंक बालों ने की । जिसमें सर्वसम्मति से रमाशंकर जैन “लाला” गढ़ी वाले को मुख्य संयोजक एवम प्रमोद जैन लश्करिया, सोनू जैन वरहाना, राजीव जैन टीटू गोसपुर को संयोजक मनोनीत किया गया ।

सकल जैन समाज मुरेना से आम पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल को मनाया जायेगा । इस अवसर पर सभी जैन मंदिरों में आकर्षक सजावट की जायेगी । साथ ही भगवान महावीर स्वामी विधानादि के साथ जिनेंद्र प्रभु की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी । जन्म कल्याणक से एक दिन पूर्व 20 अप्रैल को प्रातः प्रभातफेरी निकाली जाएगी । 21 अप्रैल को विशाल एवम भव्य चल समारोह निकाला जाएगा । चल समारोह में ढोल नगाड़े एवम बैंड बाजों के साथ भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को रथ पर सवार कर नगर भ्रमण कराया जायेगा । रथ यात्रा के साथ जैन सिद्धांतों पर आधारित आकर्षक झांकियां भी चलायमान रहेंगी । प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भगवान महावीर स्वामी का गुणगान किया जायेगा । बैठक का संचालन राजेंद्र भंडारी ने किया ।

महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक रमाशंकर जैन लाला ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी महावीर स्वामी जन्म कल्याणक समिति का विस्तार किया जायेगा । तत्पश्चात महोत्सव के विस्तृत कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की जायेगी ।

Related posts

Early Marriage Tips: शादी नहीं हो रही? ये उपाय करते ही पूरी हो जाएगी सच्‍चे जीवनसाथी की तलाश! तुरंत आजमाएं

Padmavat Media

सिंगरौली में बडोखर हत्याकांड का बड़ा खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Padmavat Media

कलेक्टर ने किया गौरी सरोवर का निरीक्षण; नगर पालिका अमले को गौरी सरोवर से जलकुंभी हटाने के निर्देश दिये 

Padmavat Media
error: Content is protected !!