Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

उदयपुर में पर्यटन सूचना पट्टों की बदहाली: जिम्मेदार कब जागेंगे ??

Reported By : Padmavat Media
Published : March 7, 2025 11:44 PM IST

उदयपुर में पर्यटन सूचना पट्टों की बदहाली: जिम्मेदार कब जागेंगे ??

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर, जो देश-विदेश से लाखों पर्यटकों को आकर्षित करती है, वहां के नगर निगम की लापरवाही से पर्यटन व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। फतेहसागर और पिछोला झील क्षेत्र सहित गणगौर घाट पर नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए पर्यटन सूचना पट्ट एवं साइन बोर्ड, जो ऐतिहासिक स्मारकों और महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी प्रदान करते थे, अब जर्जर हालत में हैं। कई महीनों से इन पट्टों की जानकारी लगभग धुंधली हो चुकी है और बची-खुची जानकारियां भी अब पढ़ने योग्य नहीं हैं।

सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब नगर निगम इन सूचना पट्टों का रखरखाव नहीं कर सकता, तो इन्हें लगाने का औचित्य ही क्या है? यही स्थिति अधिकांश पर्यटक स्थलों पर लगे साइनबोर्ड, प्लेकार्ड और होर्डिंग्स की है, जिनकी देखरेख की कोई व्यवस्था नहीं है।
होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर्यटन विशेषज्ञ यशवर्धन राणावत ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उदयपुर को पर्यटन की चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा। इस प्रकार की लापरवाह मानसिकता हमें आगे नहीं ले जा सकती। पर्यटन स्थलों पर नियमित मॉनिटरिंग आवश्यक है, ताकि पर्यटकों को सही और स्पष्ट जानकारी उपलब्ध हो। यदि साइनबोर्ड और सूचना पट्ट धुंधले हो चुके हैं, तो इन्हें तुरंत नए सिरे से दुरुस्त किया जाना चाहिए, अन्यथा यह शहर की छवि को नुकसान पहुंचाएगा।
एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने भी इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों का रवैया ऐसा ही रहा, तो यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अपनी चमक खो देगा। नगर निगम को चाहिए कि वह तुरंत इन समस्याओं का संज्ञान ले और आवश्यक कदम उठाए।
उदयपुर गाइड यूनियन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कांकरवा ने इस पर असंतोष जताते हुए कहा कि जब विदेशी और घरेलू पर्यटक गाइड्स से इस बदहाल स्थिति के बारे में सवाल करते हैं, तो यह बेहद शर्मनाक लगता है। वहीं, महाराणा प्रताप गाइड एसोसिएशन के ओमप्रकाश राठौड़ ने कहा कि जब सूचना पट्ट ही धुंधले हो चुके हों और उस पर लिखी जानकारी पढ़ने योग्य न हो, तो पर्यटक इनसे क्या सीख पाएंगे?
अब देखना यह होगा कि क्या नगर निगम उदयपुर इस गंभीर स्थिति से सबक लेकर शीघ्र ही इन सभी सूचना पट्टों, साइनबोर्ड और प्लेकार्ड्स की मरम्मत व पुनर्स्थापना करेगा या फिर यह मुद्दा भी अन्य प्रशासनिक लापरवाहियों की तरह धुंधला होकर रह जाएगा?

Related posts

बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

Padmavat Media

लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, सांसत में लोगों की जान

Padmavat Media

प्रकाश चंद्र लसाडिया तहसील उपाध्यक्ष नियुक्त

Padmavat Media
error: Content is protected !!