चितौड़ा में दो दिवसीय एफएलएन आधारित कार्यशाला आयोजित
संवाददाता कृष्ण कुमार डामोर
नयागांव । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितौडा में ब्लॉक स्तरीय एफ एल एन कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में मुख्यत नई शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षा में आए नवाचारों पर चर्चा की गई।साथ ही गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा कई गतिविधियां भी करवाई गई। केआरपी भद्रेश तिरगर ने भाषागत कठिनाइयां एवं भाषा शिक्षण में गतिविधिययों पर चर्चा की । इनके साथ टीम के दक्ष प्रशिक्षक के रूप में जितेंद्र यादव, प्रियंक पाटीदार , अखिलेश परमार अनिल यादव आदि ने भी विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के समापन के अवसर पर अध्यापिका नानी पटेल द्वारा प्रशिक्षण के समग्र पहलुओं पर सार प्रस्तुत किया। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण में नयागांव ब्लॉक के 200 अध्यापकों ने भाग लिया।