Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थान

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख के मुआवजे का ऐलान, आज होगा पोस्टमार्टम

Reported By : Padmavat Media
Published : June 29, 2022 11:49 AM IST

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख के मुआवजे का ऐलान, आज होगा पोस्टमार्टम

Udaipur: उदयपुर के मालदास स्ट्रीट इलाके में मंगलवार को बीच बाज़ार कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई. वजह मृतक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ पोस्ट शेयर की थी. हैवानियत भरे इस हत्याकांड के बाद पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल है.

वीभत्स हत्याकांड को लेकर पूरे राजस्थान में एक महीने के लिए धारा 144 लगाई गई है. मंगलवार को शाम करीब चार बजे एक दुकान में दर्जी की निर्मम हत्या कर शव को बाहर फेंक कर आरोपी फरार हो गए हालांकि, दर्जी का सिर काटने वाले गौस मोहम्मद और रियाज को राजस्थान पुलिस ने राजसमंद के भीम से गिरफ्तार किया है.

बता दें कि मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख के मुआवजे का ऐलान किया जाएगा. साथ ही परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी दिये जाने का भी ऐलान किया गया है. आज मृतक कन्हैयालाल के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंच गये हैं. कन्हैयालाल के शव के पोस्टमार्टम को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. पुलिस और प्रशासन हर गतिविधि पर नजर बनाए है.

NIA कर सकती है जांच

वहीं, युवक का गला रेत कर हत्या करने के बाद राष्ट्रीय जांच  एजेंसी (NIA) की एक टीम उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए इसे आतंकी घटना के एंगेल से जांच कर सकती है. एनआईए को दोनों आरोपियों के आंतकियों से जुड़े होने का शक है. साथ ही पाकिस्तान से भी दोनों के तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. एनआईए सभी एंगलों से जांच कर सकती है.

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने ली उच्चस्तरीय बैठक

उदयपुर में युवक की निर्मम हत्या की घटना के बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने मंगलवार शाम उच्च स्तरीय बैठक लेकर सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों एवं  कलेक्टरों को प्रदेशभर में विशेष सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं. ​मुख्य सचिव ने कानून-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से प्रदेशभर में आगामी 24 घण्टे के लिए इंटरनेट बंद किये जाने, सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू कर दी गई है. उन्होंने सभी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को रेंज में भेजने के निर्देश दिये हैं. साथ ही पुलिस की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

Related posts

दिल्ली में आयोजित 7th BW होटेलियर अवार्ड्स IHA-2023 में वर्ष के नेशनल – हेड ऑफ आईटी बने नरेंद्र सिंह राव

Padmavat Media

100 ग्राम अवैध अफीम और 3 लाख रुपये के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Padmavat Media

Pakisthan: अमृतसर से उड़ी इंडिगो की फ्लाइट पाकिस्तान में भटकी, 30 मिनट रही लापता

Padmavat Media
error: Content is protected !!