Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसार

जैन तीर्थ, धर्म व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए युवा संगठित हो — गणिनि प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी

Reported By : Padmavat Media
Published : January 8, 2025 1:16 PM IST

प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जन्म भूमि अयोध्या में

युवा परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड समर्पण समारोह संपन्न

जैन तीर्थ, धर्म व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए युवा संगठित हो — गणिनि प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी

अयोध्या । अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् का 49 वां स्थापना दिवस के अवसर पर अवार्ड समर्पण व राष्ट्रीय अधिवेशन 5 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे शाश्वत तीर्थ, प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की जन्म भूमि अयोध्या में परम पूज्य गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ससंघ , प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका रत्न श्री चंदनामती  माताजी, जगद्गुरु पीठाधीश श्री रवीद्रकीर्ति स्वामी जी के मार्गदर्शन, युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवन प्रकाश जैन जम्बूद्वीप, हस्तिनापुर की अध्यक्षता एवं भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन ने गाजियाबाद के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । अखिल भारतवर्षीय  दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि समारोह की विशिष्ट अतिथि जवाहरलाल जैन सिकंदराबाद अध्यक्ष तीर्थ क्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के एक्सपर्ट पैनल डायरेक्टर प्रकाश जैन मोदी भाटापाटा, समाजसेवी शरद कासलीवाल दिल्ली थे। राष्ट्रीय पदाधिकारी व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण युवा परिषद के मुख्य संयोजक प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन हस्तिनापुर ने किया। उन्होंने। युवा परिषद की संगठात्मक स्थिति पर प्रकाश डाला। कहा कि युवा परिषद का राष्ट्रीय  समाचार पत्र युवा परिषद बुलेटिन जयपुर से प्रकाशित होता है

उस बुलेटिन सेअधिक से अधिक संख्या में जुड़ें। इस अवसर पर मंगल गीत युवा परिषद प्रताप नगर संभाग शाखा के सदस्याओं ने प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन युवा परिषद् राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, विभिन्न प्रांतो से उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यों का अभिनंदन किया और कहा कि देव शास्त्र गुरु के  प्रति समर्पित होकर युवा परिषद से जुड़ें।‌ मूल से लेकर चूल तक आशीर्वाद प्रदान करने वाली देश की सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी, प्रज्ञा श्रमणी आर्यिका श्री चन्दना मती माताजी, जगद्गुरु पीठाधीश स्वास्ति श्री रवीन्द्र कीर्ति स्वामीजी  का मार्ग दर्शन प्राप्त है और युवा ब्र. डॉक्टर जीवन प्रकाश जैन का कुशल नेतृत्व प्रदान है तो देव शास्त्र गुरु के प्रति निष्ठा रखने वाले इस संस्था से जुड़ें । सभी अतिथियों का राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों ने सम्मानित किया‌ । गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने मंगल आशीर्वचन में कहा कि युवा वर्ग ‌सजातीय व खानपान की रक्षा करें, भारतीय संस्कृति व जैन धर्म के संरक्षण संवर्धन के लिए संगठित हों । जैन संस्कृति के नियम की पालना हो और वस्त्र वेशभूषा आदि भी मर्यादित पहने चन्दना मती माताजी ने कहा कि माताजी ने जो आज प्रवचन में बोला उसकी पालन हो और युवा रक्षा परिषद 50 वें स्वर्ण जयंती वर्ष धूमधाम से धर्म प्रभावना के साथ मनाई  जावे। उन्होंने सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया । स्वामी जी‌ ने युवा परिषद का पटइ 1977 में जन्म किस प्रकार हुआ और जन्म के अवसर पर स्वयं व पूज्य माता जी उपस्थित थीं, उन्होंने कहा कि युवाओं को धर्म का झंडा लेकर धर्म व संस्कृति के लिए एक होना चाहिए । इस अवसर पर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रकाश जैन गाजियाबाद, मुंबई के कमल कासलीवाल ने भी अपने विचार रखे । राष्ट्रीय पदाधिकारी व अतिथियों द्वारा युवा परिषद बुलेटिन का भी विमोचन कराया गया। इस अवसर पर कर्मयोगी स्वास्ति श्री रवीन्द्र कीर्ति स्वामी कर्मठ व्यक्तित्व पुरस्कार 2025 प्रथम बार कमल कासलीवाल मुंबई को प्रदान किया गया जिसमें 51000 प्रशस्ति, साल दुपट्टा पहनकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।पुरस्कार सौजन्य जितेंद्र सपना लुहाड़िया खंडवा, मध्य प्रदेश थे। अवार्ड समर्पण के अंतर्गत आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस शाखा अवार्ड इंदौर जिला शाखा को प्रदान किया गया जिसमें 51000 प्रसश्ति आदि  सोजन्य सुरेश जैन कुलाधिपति तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद। एक्सीलेंट परफॉर्मेंस शाखा अवार्ड राजस्थान की ऋषभदेव शाखा को 31000 रुपए पुरस्कार अवार्ड समर्पण किया, सौजन्य आनंद प्रकाश मदन कुमार जैन शाम एनक्लेव दिल्ली द्वारा । बैस्ट परफॉर्मेंस शाखा अवार्ड बुंदेलखंड प्रांतीय शाखा को ₹21000 प्रसश्ति आदि प्रदान किए गए।, सौजन्य विकास जैन वैशाली गाजियाबाद द्वारा प्रदान किया गया । निदेशक पारस चैनल प्रकाश जैन मोदी भाटाभाटा (छत्तीसगढ़) ने भी विचार रखे । अध्यक्षीय उद्बोधन डॉक्टर जीवन प्रकाश जैन ने कहा कि आज युवा परिषद् की राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बुंदेलखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश आदि अनेकों प्रlन्तो से पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए जिससे कार्यक्रम की शोभा वढ़ाई। स्वर्ण जयंती समारोह अधिक धूमधाम से मनाया जाना है, उन्होंने भगवान ऋषभदेव की शिक्षाएं जन-जन तक पहुंचाना है, देव शास्त्र गुरु के प्रति निष्ठा से काम करने वाले दिगम्बर जैन युवा इस संस्था‌‌ से जुड़ेंं। माताजी का जो चिंतन है उसको अक्षरशः से पालन करने आदि। आगामी वर्ष स्वर्ण जयंती के लिए और अधिक से अधिक शाखाएं सक्रिय हों और अपने-अपने क्षेत्र में धार्मिक सामाजिक कार्य जरूर करें और नौकरी के स्थान पर व्यापार करें। अंत में दिलीप जैन युवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रांत ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि राजस्थान में सबसे अधिक संख्या आई और उन्होंने विशेष रूप से प्रताप नगर, मानसरोवर, कामां, ऋषभदेव, खैरवाड़ा, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, उदयपुर आदि दूर दूर स्थानों से आए सदस्यों व सभी को धन्यवाद प्रदान किया‌ । कुशल संचालन बिजेंद्र जैन दिल्ली ने किया। सांयकाल सत्र में युवा परिषद् की शाखाओं की प्रगति का कुशल अवलोकन एवं उनके कार्यों का मंथन किया गया और 50 वें स्वर्ण जयंती समारोह पर युवा परिषद ग्रंथ प्रकाशन करने एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जयंती के अवसर पर देश में सार्वजनिक अवकाश रखने का प्रस्ताव पारित किया। उपस्थित सभी शाखाओं को हार्दिक धन्यवाद उनका सम्मान प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

27 रथों द्वारा 7 फेरी के माध्यम से होगा पंचकल्याणक महोत्सव का समापन

Padmavat Media

जैन संत डॉ.पदमचंद्र महाराज के जन्मदिवस पर सैनी परिवार द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरित

Padmavat Media

गुरूवार की शाम हुई बाबा श्याम के नाम, कन्हैया मित्तल सहित कई कलाकारों ने किया सुरों से श्रृंगार

Padmavat Media
error: Content is protected !!