Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

कांग्रेस पार्टी का भारत के युवाओं को पूरा समर्थन है – राजपुरोहित

भाजपा सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर देश व युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है – प्रधान मुकन सिंह

सिवाना । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर सिवाना – सिणधरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से सिवाना विधानसभा कॉर्डिनेटर डॉ.संजीव राजपुरोहित के नेतृत्व में गांधी चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के विधायक प्रत्याक्षी पंकज प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करने का काम कर रही है।इस योजना से देश के युवाओं का मनोबल टूट रहा है। सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और उन्हें केवल 4 साल के लिए नौकरी पर रखा जा रहा है. जबकि चार साल बाद केवल दस फीसदी युवाओं को ही नौकरी पर रखा जाएगा और 90 फीसदी को घर भेज दिया जाएगा. ऐसे में वे युवा क्या करेंगे जिन्हें घर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इन 90 फीसदी लोगों को भी बाद में रोजगार की गारंटी देनी होगी।भाजपा सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर देश व युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। विधानसभा कॉर्डिनेटर डॉ. संजीव राजपुरोहित ने कहा कि केंद्र की अग्निपथ योजना देश व युवाओं के हित में नहीं है और इस योजना से देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। केंद्र सरकार इस पर पुनर्विचार कर इसे निरस्त करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले किसानों के हितों के खिलाफ जबरदस्ती कृषि कानून लाई।मजबूर होकर सरकार को कानून वापस लेना पड़ा। कांग्रेस पार्टी का भारत के युवाओं को पूरा समर्थन है। ब्लॉक अध्यक्ष पुनमंचद रामदेव ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है। इसे सरकार को वापस लेना होगा। जिसके विरोध में आज देश भर में कांग्रेस का सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन हुए हैं। जाकिर हुसैन बेलिम ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। मगर, केंद्र सरकार हठधर्मिता अपना रही है। इसी क्रम में सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष छगनलाल मेघवाल, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष खंगाराराम गहलोत, नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास आचार्य, लोकसभा महासचिव युवा कांग्रेस अरुण व्यास, बाग सिंह राजपुरोहित, निजाम मोहम्मद, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, मालम सिंह मिठौडा, मेजर सिंह पिपलून,उत्तम सिंह राजपुरोहित एनएसयूआई जिला महासचिव, पहाड़ सिंह कुंडल, ऑल इंडिया कांग्रेस बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष भगाराम मेघवाल,जबर सिंह राजपुरोहित सिनेर, रामसिंह गुड़ानाल, मोहनलाल गहलोत, रमेश सांखला, विरमाराम मेघवाल, गोपाराम गर्ग, सुरेश सांखला, करणाराम चौधरी, शैराराम प्रजापत, मदनपुरी गोस्वामी ईश्वर सिंह गोलियां, गोपाल सिंह रातडी सहित कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Related posts

विश्व गुर्दा दिवस‘ पर रन फाॅर किडनी का आयोजन,

Padmavat Media

Rajasthan Budget 2023: ‘मरुधरा का महाबजट’ आधे घंटे के लिए स्थगित, CP जोशी को दिखानी पड़ी तल्खी

Padmavat Media

आजादी का अमृत महोत्सव में राजस्थान के उदयपुर जिले की ऊषा मीणा का चयन हुआ

Padmavat Media
error: Content is protected !!