Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़मनोरंजन

राज कुंद्रा के खाते में सीधे ट्रांसफर नहीं होती थी पोर्न रैकेट से होने वाली कमाई, क्राइम ब्रांच की जांच में हुआ खुलासा

Reported By : Padmavat Media
Published : July 26, 2021 12:09 PM IST

मुंबईः अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने के आरोप में फंसे व्यवसायी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की तह तक पहुंचने के लिए अपनी जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच की नजर राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी के जॉइंट बैंक अकाउंट पर है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक इस एकाउंट में कई बार विदेशों से अलग-अलग रुट के जरिए पैसे ट्रांसफर हुए हैं, जिसमें अफ्रीका और लंदन के नाम शामिल हैं.

क्राइम ब्रांच इस एकाउंट की जांच में जुटी है और इसमें फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. क्राइम ब्रांच में सूत्रों के मुताबिक विदेशों से अलग-अलग रुट के जरिए जो पैसे इस जॉइंट एकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं, उसकी जानकारी इनकम टैक्स से छुपाई गई है और यही उनके शक की सबसे बड़ी वजह है.

क्राइम ब्रांच के सामने राज कुंद्रा के कर्मचारियों ने यह खुलासा किया था कि पोर्न रैकेट के जरिए जो करोड़ों रुपयों की कमाई होती थी, वो पहले लंदन भेजी जाती थी और फिर वहां से दूसरे रूट्स के जरिए राज कुंद्रा तक पहुंचती थी. राज कुंद्रा की सीक्रेट अलमारी के एक बॉक्स से जो 51 वीडियोज बरामद हुए हैं, उसकी जांच में क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई है. उन दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है, जो इस अलमारी से बरामद हुए हैं.

बता दें, राज कुंद्रा को बीते 20 जुलाई को ही मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा पर आरोप है कि वह पॉर्नोग्राफी फिल्में बनाने और इन्हें पब्लिश करने के मामले में लिप्त हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में कहा कि वह मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होते हैं, इस बारे में हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं.

Related posts

सराड़ा ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मनाया गया।

Padmavat Media

उदयपुर में बवाल के बाद धारा-163 लागू, मॉल में हुई तोड़फोड़, उपद्रवियों ने फूंकी 6 गाड़ियां

Padmavat Media

अवैध 1 करोड़ का ,24 क्विंटल 39 किलो 300 ग्राम अफीम डोडा चूरा व ट्रक को किया जब्त, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Padmavat Media
error: Content is protected !!