गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर उखलियात सुरंग के पास तेज रफ्तार ट्रेलर 50 फीट गहरी खाई में गिर गया।
उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना अंतर्गत गोगुंदा-पिंडवाड़ा स्टेट हाइवे पर गुरुवार को पत्थर लदे ट्रक की टक्कर से नमकीन से भरे ट्रक में सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार पिंडवाड़ा हाईवे पर उखलियात टनल के पास गोपाल नमकीन गुजरात के ट्रक को पत्थरों से भरे ट्रक ने तेज गति से टक्कर मार दी। हादसे में नमकीन वाले ट्रक में सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चालक गुजरात निवासी साहिल खान गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची बेकरिया थाना पुलिस ने शव को बेकरिया अस्पताल पहुंचाया जबकि गंभीर घायल साहिल को 108 एम्बुलेंस की मदद से उदयपुर जिला मुख्यालय पर एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने पत्थर भरे ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही गोपाल नमकीन के मालिक को भी हादसे की सूचना दी है।