Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

विद्या भवन स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Published : April 24, 2024 7:53 PM IST

विद्या भवन स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

दिया शतप्रतिशत मतदान का संदेश

उदयपुर । विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवाली फतेहपुरा स्कूल की ओर से बुधवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत के नेतृत्व में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली की शुरुआत विद्या भवन मुख्य द्वार से होकर देवाली गांव ,नीमच माता क्षेत्र, मुख्य देवाली, नीमच खेड़ा, अरोड़ा कॉलोनी, खारोल कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, सेवा मंदिर और आसपास के क्षेत्र से गुजरते हुए सेवा मंदिर विद्या भवन सोसायटी के सामने नर्सरी गेट पर संपन्न हुई। इस रैली में विद्यालय के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान विद्यार्थी चित्रकला विभाग द्वारा तैयार किये गए 200 से अधिक पोस्टर्स का साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे और मतदाताओं को मतदान के जागरूक के लिए जागरूक कर रहे थे। इन पोस्टर्स पर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की गई थी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक विवेक जांगिड़, कृष्णकांत यादव, प्रज्ञा माली,नारायण लाल आमेटा, प्रमोद कंसारा, रिजवान मोहन जोशी, निर्मल तेली, नीलोफर शेख, नीलोफर मुनीर, निदा असलम आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे।

Related posts

प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल शर्मा ने राजस्थान बीजेपी जालोर सांसद देवजीभाई पटेल व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया को 31 मार्च के कार्यक्रम का निमंत्रण दिया ।

Padmavat Media

लोकजन सेवा संस्थान का सेमल (काटन ट्री) के प्रति जागरूकता अभियान

Padmavat Media

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो का नठारा में भव्य उद्घाटन

Padmavat Media
error: Content is protected !!