यशवर्धन राणावत बुद्धिजीवी सेल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त
उदयपुर । राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के संस्थापक सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष राजलाल सिंह पटेल ने उदयपुर शहर के निवासी युवा व्यवसायी, पर्यटन व विरासत विशेषज्ञ लेखक एवं विचारक यशवर्धन राणावत को बुद्धिजीवी सेल का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति देशभर में लगातार बढ़ रहे अपराध और भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने कहा कि यशवर्धन राणावत अपनी नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शी सोच से उदयपुर सहित भारत देश में एक मज़बूत टीम का गठन करेंगे और संस्था के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाएंगे।
संस्था के माध्यम से भ्रष्टाचार सहित अन्य शिकायतों का त्वरित समाधान संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर करवाया जाएगा। इस नियुक्ति के बाद, यशवर्धन राणावत ने कहा कि वे समाज में भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने के लिए अपनी पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
ग़ौरतलब है की राणावत धरातल पर पर्यटन व विरासत संरक्षण के लिए काफ़ी समय से ज़बरदस्त काम कर रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। राणावत पदाधिकारी के रूप में होटल एसोसिएशन उदयपुर, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान और बिज़नेस सर्किल इंडिया टूरिज़्म से भी जुड़े हुए हैं ।
यह नियुक्ति प्रदेश और देश में भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ एक मजबूत संदेश है। संस्था को उम्मीद है कि यशवर्धन राणावत के मार्गदर्शन में बुद्धिजीवी सेल और अधिक प्रभावी भूमिका निभाएगा। साथ ही इसका सकारात्मक प्रभाव पर्यटन व विरासत क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा ।
Padmavat Media
Padmavat Media's Daily Digital News paper, Web News Portal, Web News Channel It is a Hindi news media covering latest news in national, politics, state, crime, web series, jokes poetry story, entertainment, business, technology and many other categories.