Padmavat Media
ताजा खबर
देशराजस्थान

बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

Reported By : Padmavat Media
Published : January 25, 2025 11:11 PM IST

बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

उदयपुर । बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं। संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की आत्मा का उत्सव है। यह दिन उन महान संविधान निर्माताओं के अथक परिश्रम को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने हमारे देश को एक मजबूत लोकतंत्र के रूप में आकार दिया।

संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि यह दिवस हमें एकजुटता, समानता और कर्तव्यनिष्ठा के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। हमारा संविधान न केवल हमारे अधिकारों की रक्षा करता है, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की भी शिक्षा देता है। संविधान के सिद्धांतों का पालन करते हुए प्रदेश और देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

Related posts

अलवर के रामगढ़ थाने में एक 12 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है. 

Padmavat Media

देबारी ने पहले ही मैच में 8 ओवर में 165 रन बना की जीत दर्ज

Padmavat Media

बाबा रामदेव जी की समाधि पर भगवान दास ने परिवार संग टेका माथा, पूजारी हनुमान सिंह तंवर ने विधिवत कराई विशेष पूजा

Padmavat Media
error: Content is protected !!