Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरुस्कार 2024 से ऑनलाइन वर्चुअल नवाजा जाएगा  

स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरुस्कार 2024 से ऑनलाइन वर्चुअल नवाजा जाएगा  

 समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान कायम करने वाली प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित 

जमवारामगढ़/जयपुर। हमारा कर्म यह निर्धारित करता है कि हम किस लायक हैं और हम क्या आत्मसात कर सकते हैं – स्वामी विवेकानंद जी कि इन पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन एवं शक्ति हेल्पिंग हैंड जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में भारत के प्रतिष्ठित पुरुस्कार स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरुस्कार 2024 का ऑनलाइन वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है। भारतीय नवजागरण के अग्रदूत, युवाओं के प्रेरणास्रोत, समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद के कठोपनिषद के मंत्र उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत अर्थात उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक कि अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाओ को सार्थक रूप में सिद्ध करने की सोच रखने वाले संपूर्ण देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 101 प्रतिभाओं को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरुस्कार 2024 से ऑनलाइन वर्चुअल सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में खामोशी से संघर्ष करते हुए एक मिशाल कायम की एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त की, साथ ही साथ अपने क्षेत्र की शान को बढ़ाया है। कार्यक्रम के आयोजक शक्ति हेल्पिंग हेंड और शक्ति फ़िल्म प्रोडेक्शन से अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरुस्कार से सामाजिक, साहित्य, खेल, शिक्षा, कला, संस्कृति, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी व अन्य क्षेत्रों में नवाचार करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महान विभूतियों को ऑनलाइन वर्चुअल रूप से नवाजा जायेगा। अम्बालिका शास्त्री ने बताया की पुरुस्कार के लिए नॉमिनेशन शुरू हो चुके हैं।

Related posts

बीटीपी विधायक राजकुमार रोत्त व पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा खेरवाड़ा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मसार के श्रदांजलि कार्यक्रम में भाग लिया

Padmavat Media

खेरवाड़ा में आचार संहिता लगते ही एक्शन में प्रशासन, नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग

Padmavat Media

ट्राईबल एम्लाएंज फेडरेशन) TEF की बैठक संपन्न l 

error: Content is protected !!