Padmavat Media
ताजा खबर
टेक & ऑटोराजस्थान

छापर थोरी सेमाल में हुआ जिला स्तरीय मिनी गोल्फ छात्र छात्रा प्रतियोगिता का उद्घाटन

Reported By : Padmavat Media
Published : November 17, 2022 7:44 PM IST

छापर थोरी सेमाल में हुआ जिला स्तरीय मिनी गोल्फ छात्र छात्रा प्रतियोगिता का उद्घाटन।

आज दिनांक दिनांक 17-11- 2022 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छापर थोरी में आयोजित जिला स्तरीय मिनी गोल्फ 14 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन कार्यक्रम पूर्व सलूंबर विधायक एवं सराड़ा प्रधान बसंती देवी मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता जयसमंद प्रधान गंगाराम मीणा ने की,विशिष्ट अतिथि में कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश लाल चौधरी,सीबीईओ जयसमंद सरस्वती माहेश्वरी,जयसमंद उप प्रधान प्रतिनिधि देवी सिंह राठौड़, जयसमंद सरपंच संघ अध्यक्ष किशन लाल मीणा, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष मांगीलाल सेवक, पंसस गौतम लाल मीणा, प्रतिनिधि नाथू लाल पटेल अदवास, देवी सिंह सिसोदिया जावद,कालूलाल मीणा गामडी, स्थानीय सेमाल सरपंच चंदा देवी मीणा, पूर्व सरपंच मांगीलाल मीणा, गातोड सरपंच हमीर लाल मीणा, सराड़ा उप सरपंच नावेद मिर्ज़ा, बगुरवा उप सरपंच जितेंद्र सिंह कितावत, देवी सिंह सिसोदिया अदवास, नईझर सरपंच प्रतिनिधि भंवर लाल मीणा, पीईइओ सेमाल नईझर अशोक जोशी, प्रधानाध्यापक छापर थोरी रोशनलाल सहित शारीरिक शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी गणों के साथ छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक शांतिलाल चौबीसा ने किया, जिसमें समस्त ग्राम छापर थोरी, मगरा थोरी, जूना कुआं, नया कुआ, मिंदोडा,नईझर, सेमाल के नागरिक गण उपस्थित थे।

Related posts

मुस्लिम समुदाय का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित।

Padmavat Media

ट्राईबल एम्लाएंज फेडरेशन) TEF की बैठक संपन्न l 

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

error: Content is protected !!