उदयपुर संभागीय आयुक्त रहे सलूंबर जिले के दौरे पर
कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सलूंबर । उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट गुरुवार को सलूंबर जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विभिन्न कार्यालयों से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।।संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट ने कलेक्ट्रेट में सभी शाखा कार्यालयों का अवलोकन कर प्रशासनिक कामकाज की जानकारी ली। उन्होंने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के कार्यों और परिसर की स्वच्छता व सुंदरता को देखकर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू व अन्य स्टाफ की सराहना भी की। सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को भारत निर्वाचन आयोग की मंशाअनुरूप निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करें। उन्हांेने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी कार्मिकों से कहा कि उनका आचरण निष्पक्ष, ऐसे किसी भी व्यक्ति विशेष पार्टी कार्यकर्ता से प्रभावित हुए बिना अपने कर्तव्यों का निवर्हन पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि एकीकृत निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में स्थापित जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, सी-विजिल, सोशल मीडिया, एमसीएमसी, एमसीसी में नियुक्त कार्मिक सजग होकर निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण निष्पक्षता एवं ईमानदारी से सम्पन्न कराने में जिला निर्वाचन अधिकारी का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी एप्स को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड कराना सुनिश्चित करे।इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत सहित स्टाफ मौजूद रहे।